उज्जैन। उज्जैन में अहमदाबाद निवासी मुमुक्षु मौलिक भाई गांधी की दीक्षा 17 से 21 अप्रैल को होगी। त्रिस्तुतिक श्री संघ नमकमंडी ने मुमुक्षु मौलिक भाई गांधी का बहुमान किया। मीडिया प्रभारी नितेश नाहटा एवं आदित्य भटेवरा ने बताया कि श्री संघ के ट्रस्टी और उपस्थित समाजजनों द्वारा मुमुक्षु का बहुमान किया गया। इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष राजबहादुर मेहता, मनीष कोठारी, विजय कोठारी, कुसुम बेन गिरिया ने उद्बोधन दिया। संचालन संजय कोठारी ने किया। आभार मदनलाल रुणवाल ने माना।