उज्जैन। बाबा साहब के जन्म महोत्सव में संविधान धर्म जागरण रथ यात्रा अजाक्स निकाल रहा है। इस यात्रा से 14 दिनों तक जिले में बाबा साहब का संदेश पहुंचाया। जिला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार एवं संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने बताया कि यात्रा कानीपुरा रोड स्थित बौद्ध वैश्य टेकरी पर पहुंची। जहां अजाक्स ने रथ यात्रा का स्वागत कर बौद्ध वैश्य टेकरी पर मोमबत्ती जलाकर बुद्ध वंदना की। आज 14 अप्रैल को बाबा साहब के जन्म उत्सव पर क्षीरसागर स्टेडियम से संविधान धर्म जागरण रथ यात्रा निकाली जाएगी जो टावर पर समाप्त होगी। यहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। रथ यात्रा का समापन किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष जेएन कंसोटियाके निर्देश अनुसार 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।