उज्जैन। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज कार्तिक चौक महिला मंडल ने फूलपाति निकाली। महिलाओं ने नृत्य कर व भजन गाकर एक दूसरे को बधाई दी। पूनम दुबे ने बताया कि महिलाओं ने धर्मशाला पर गणगौर माता की पूजा की। चल समारोह कार्तिक चौक से गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, सत्यनारायण मंदिर दानी गेट से होता हुआ पुनः कार्तिक चौक पहुंचा। चल समारोह का स्वागत किया गया। बग्गी पर दूल्हा एवं दुल्हन विराजमान थे।