उज्जैन। पुलिस सामुदायिक भवन में पुलिस पेंशनर संघ एवं लायंस क्लब सुर मंदिर सदस्यों का संगीतमय होली मिलन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि एनके तिवारी व विशिष्ट अतिथि प्रवीण ठाकुर, आरके श्रीवास्तव, ओपीधाकड़, सुभाष दुबे उपस्थित थे। पुलिस पेंशनर संघ के अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया। आरके राय, मानसिंह परमार, बालमुकुंद स्वर्णकार, सतीश आर्य, एआर नेगी, सीके सोलंकी, प्रशांत मुकादम, अजीत तिवारी आदि उपस्थित थे।