उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित बगलामुखी मंदिर पर भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर पीर महंत रामनाथ के सान्निध्य में साधु-संत समागम हुआ व सम्मान किया गया। 151 ब्राह्मणों ने शतचंडी महायज्ञ किया। 1100 बटुकों को भोज कराया। इस अवसर पर साधु-संत समागम में डॉ. रामेश्वर दास, महंत भगवान दास, महंत विशाल दास, राधे बाबा सहित बड़ी संख्या में अखाड़ों व आश्रमों के साधु-संत एवं महंत मौजूद थे। सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल भी पहुंचे। बालिकाओं ने मंच से नृत्य की प्रस्तुति दी। नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने रामनाथ महाराज का सम्मान किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *