उज्जैन। अलखधाम नगर साईं मंदिर परिसर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी का श्रृंगार होगा। मंदिर फूलों से सजाया जाएगा। माता का साड़ी, आभूषण व नोटो से श्रंगार होगा। ट्रस्टी ओम बंसल, अनुप सिंघल, साईं समिति के अध्यक्ष रमेश परवार ने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह 6 बजे पुजारी आकाश शर्मा अभिषेक करेंगे। प्रो. रेखा गुप्ता श्रृंगार करेंगी। सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में हवन पुजारी जयंत द्विवेदी के आचार्यत्व में होगा। रूप चौदस बुधवार को सुबह मंदिर पर मनोज दूधवानी द्वारा प्रसादी दी जाएगी। दीपावली पर गुरूवार सुबह महालक्ष्मीजी को हलवे का भोग लगेगा। दीपावली पर मंदिर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर समिति के सदस्य हेमेंद्र खंडेलवाल, मोहनलाल शाह, दीपक बेलानी, राजकुमार शर्मा, मनोज मिश्रा, आरसी परिहार, संजय सोडानी ने दीपोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।