उज्जैन। केशरियानाथ माणिभद्र यक्षराज जैन श्वेतांबर तीर्थ भेरिगढ़ पर 1 नवंबर को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। आदेश्वर चंदाप्रभु चारर्थुइ श्रीसंघ ट्रस्ट के मीडिया प्रमुख विकास कोठारी व प्रदीप दख ने बताया कि नयापुरा ट्रस्ट के जिनालयों मे सुबह 6 बजे तीर्थंकर भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। आरती अभयकुमार मेहता, रविंद्र डागा, बागमल आनंदकुमार गंधी ने की। चंदाप्रभु जिनालाय, नयापुरा मे सुबह 6.30 बजे लाडू चढ़या गया।।सुबह 7 बजे शीतलनाथ मंदिर उर्दूपरा में लाभार्थी परिवार व श्रीसंघ की उपस्थिति में निर्वाण लड्डू चढ़या गया। तीरथाधिराज केशरियानाथ मणिभद्र यक्षराज तीर्थ भेरुगढ़ पर सुबह 9 बजे निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। आभार अध्यक्ष सुभाष दुग्गड व सचिव कमल पिछोलिया ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *