उज्जैन। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कार्तिक चौक में सार्थक पाल शर्मा एवं शुभम कुमार सिंह ने 58 बच्चों को शैक्षणिक किट बांटी। अध्यक्षता राकेश भार्गव ने की। समंवयत शिवम् भार्गव ने कहा कि लगातार 5 साल से यह कार्यक्रम हो रहा है। वासुदेव मंडलोई, सार्थक पाल शर्मा का अभिनंदन किया गया। संचालन राजेश शर्मा ने किया। आभार निर्मला सिंह राठौड़ ने माना। जानकारी शिवम भार्गव ने दी।