उज्जैन। फिल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद उनकी दीर्घ आयु एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आचार्य रमणगुरू त्रिवेदी ने महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जप कराया। महाकाल मंदिर में 51 ब्राह्मण जप कर रहे हैं। त्रिवेदी ने बताया कि गोविंदा को गोली लगने की घटना के बाद उनकी पुत्री टीना से बात हुई। टीना ने महाकाल से प्रार्थना करने के लिए कहा।महाकालेश्वर के दरबार में महामृत्युंजय का जप किया गया। त्रिवेदी ने कहा कि गोविंदा महाकाल के अनन्य भक्त हैं। महाकाल उनकी रक्षा करेगा। पं. रमण त्रिवेदी के अनुसार पूर्व में अमिताभ बच्चन, रामानंद सागर आदि के लिए भी महामृत्युंजय जाप किए और बाबा महाकाल की कृपा से वे स्वस्थ हुए थे।