उज्जैन। शासकीय महाविद्यालय माकड़ौन के प्राचार्य डॉ. अनिल दीक्षित ने विक्रम विश्विविद्यालय कम्प्यूटर विज्ञान के डीन डॉ उमेश सिंह व विभाग अध्यक्ष डॉ कमल बुनकर के साथ संयुक्त रूप एमओयू किया। उक्त एमओयू से शैक्षणेत्तर गतिविधियां होगी। उक्त एमओयू में माकड़ौन के आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. नमन सारस्वत,, डॉ. नीता जाधव, डॉ शबाना शेख तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।