उज्जैन। रोटरी क्लब साक्षरता के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। रोटरी के सदस्यों के सहयोग से प्रदेश से असाक्षरता कम होगी। उनका यह कदम अनुकरणीय है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साक्षरता एवं सामुदायिक सेवा की अंतर नगरी सभा में कही। रोटरी मंडल 3040 उज्जैन में साक्षरता कर रहा है। डॉ. यादव ने मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक, पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश लंगर, रोटेशन क्लब प्रेसिडेंट ईश्वर चंद्र दुबे, पूर्व अध्यक्ष अवनिष गुप्ता एवं सभी रोटेरियंस को शुभकामनाएँ और बधाई दी। डॉ यादव का परिचय रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने दिया। डॉ. अनूप निगम ने साक्षरता एवं सामाजिक सेवा का महत्व बताया। रोटरी के पूर्व गवर्नर रवि प्रकाश लंगर ने हर वर्ग को कैसे जोड़ा जाए पर अपने विचार व्यक्त किए। सभा के मुख्य अतिथि बीएस मेहता थे। पूर्व गवर्नर नितिन डफरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने साक्षरता अक्षर पोथी एवं कार्य योजना का विमोचन किया। संचालन धीरेंद्र रैना एवं डॉ नलिनी लंगर ने किया व आभार डॉ. जोशी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *