उज्जैन। लेह में सिंधु दर्शन यात्रा का 30 जून को समापन होगा। सोमवार को सिंधु नदी का पूजन अर्चन सामूहिक किया। यात्रियों के उज्जैन आगमन के बाद सिन्धु जल से बाबा महाकाल का अभिषेक करेंगे। उज्जैन में सिंधु दर्शन यात्रा समिति के सदस्य प्रकाश चित्तौड़ा ने बताया देशभर के 1520 लोग यात्रा करते हुए पहुंचे। 26 जून को लेह में महोत्सव, 28 जून को द्रास में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित होगी।