अंकित ग्राम 125 बेटियों के विवाह में सहयोगी बना
उज्जैन। सर्वधर्म सनातनी हिंदू समाज द्वारा आयोजित 125 कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में अंकित ग्राम (सेवाधाम) आश्रम भी सहयोगी बना। सुधीर भाई गोयल और कांता भाभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मंत्री इंदर सिंह परमार, राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ, घनश्याम चंद्रवंशी (विधायक कालापीपल), अरूण भीमावत (विधायक शाजापुर), अनेक संत-महंतों और काशीराम पाटिदार सहित अनेक समाजसेवियों ने अपने आर्शीवाद दिया।