उज्जैन। इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने मुख कैंसर और मसूड़े की सर्जरी पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। व्याख्यान डॉ. अपूर्व गर्ग ने दिया। दूसरा व्याख्यान डॉ. तृष्णा ने दिया। अध्यक्षता डॉ. अमित सलूजा ने की। नितिन जैन, डॉ. अंकित बाबर, डॉ. अनिमेष पंडित, डॉ. अपूर्व धारीवाल, डॉ. निशिता सिलवाडिया, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. अंकित पांचाल सहित कई दंत चिकित्सक मौजूद थे।