उज्जैन। जल गंगा सवर्धन अभियान में भगतसिंह सेवा समिति एवं तीर्थ पुरोहित परिवार ने निगम के सहयोग से रामघाट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। पं. शुभम डब्बावाला ने बताया इस अभियान में मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव, विशिष्ट अतिथि विधायक अनिल जैन, मुक्तुक गोस्वामी, पं. अम्रतेष त्रिवेदी, पं. अजय जोशी, पं.राज शर्मा, पं राहुल पाठक सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।