उज्जैन। अखंड ज्योत हनुमान मंदिर से निकले ध्वजचल समारोह में भारत रक्षा मंच की बालिकाओं ने शस्त्र प्रदर्शन किया।
भारत रक्षा मंच के अरविंद जैन के निर्देशन में सपना मेहता, संतोष राठौर के संयोजन मे बालक बालिकाओं ने अपना हूनर दिखाया। यात्रा मे मुकेश त्रिवेदी, राघव किर्ती, आशुतोष मालवीय, सावन श्रीवास्तव, बबीता कलोसिया, किशोर कुलकर्णी, किरण कुलकर्णी, विनीता जैन, राकेश द्विवेदी, राजेंद्र मीणा, बबीता कलोसिया मौजूद थे।