उज्जैन। ऋषि तलाई के पुनरुद्धार के लिए 15 दिन का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जल गंगा संवर्धन अभियान में गया कोटा स्थित कुंड की सफाई एवं पास ही स्थित अति प्राचीन ऋषि तलाई पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक ने श्रमदान किया। निगम आयुक्त पाठक ने श्रमदान के बाद बताया कि ऋषि तलाई महत्वपूर्ण स्थान है। ऋषि तलाई विलुप्त होने की कगार पर है। इसके लिए इसके संरक्षण, संवर्धन के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष रितेश जटिया, विक्रम ठाकुर, संदीप शिवा आदि उपस्थित थे।