उज्जैन। महाराणाराणा सांगा की जयंति मनाई गई। इस अवसर पर अनिलसिंह चंदेल, हरदयालसिंह, आनंदसिंह खींची एवं मलखानसिंह दिखित,अनिलसिंह राजपूत, भरतसिंहराजपूत आदि उपस्थित थे । राणा सांगा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात के उत्तरी आधे हिस्से और अमरकोट, सिंध के कुछ हिस्सों पर कब्जा करके दिल्ली, मालवा, गुजरात के सूल्तान के साथ 18 युद्ध लड़कर जीते और अपना साम्राज्य का विस्तार किया था।