उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव पर बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से चल समारोह निकला। बाबा बाल हनुमान पालकी में विराजमान थे। पालकी के साथ झांकियां भी निकली। रामकथा व्यास सुलभ शांतु ने बताया कि पहले दिन नुकती का महाभोग लगा कर भक्तों को बांटा। दोपहर में अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई। शाम को मुख्य आरती के बाद बाल हनुमान की पालकी का पूजन किया गया। बाल हनुमान बैंड-बाजे, ध्वज-पताका, हाथी घोड़े और झांकियों के साथ नगर भ्रमण पर निकले।