उज्जैन। कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में विशेष न्यायाधीश कीर्ति कश्यप का नरसिंहपुर, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश जैन का सबलगढ़, जेएमएफसी प्रतीकसिंह तोमर का कटंगी, जेएमएफसी अंकिता पलाश का लटेरी विदिशा, जेएमएफसी पूजा वर्मा का लवकुशनगर स्थानांतरण होने पर हरदयाल सिंह, बार अध्यक्ष अशोक यादव, वीरेंद्र शर्मा एवं वीरेंद्रसिंह परिहार आदि ने साफा बांधकर, माला, शाल, श्रीफल तथा महाकाल का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया व बिदाई दी।