उज्जैन। विट्ठल नागर के मार्गदर्शन में वल्लभ वैष्णव युवा मंडल के चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी राजश्री दिसावल, हेतल बेन शाह एवं विशाल नीमा थे। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि चुनाव में अमित नागर अध्यक्ष, अमर दिसावल सचिव, नितिन नीमा कोषाध्यक्ष चुने गए। तीनों को सदस्यों ने माला पहनाकर सम्मानित किया।