उज्जैन। पूर्व महाअधिवक्ता आनंद मोहन माथुर का निधन हो गया है। इंदौर में आज सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा रामबाग पहुंचेगी, जहां माथुर को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। उज्जैन कायस्थ समाज अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया आनंदमोहन माथुर का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि माथुर को सदी महापुरुष की उपाधि से 3 फरवरी 22 को सम्मानित किया गया था। उनके निधन से लोग स्तब्ध है। परिवार में बेटी डॉ. पूनम माथुर, दामाद डॉ. राजकुमार माथुर सहित अन्य परिजन है। आंनद मोहन माथुर के पार्थिव देह को रतलाम कोठी पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। आज रतलाम कोठी से सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी व रामबाग मुक्ति धाम पर पर पहुंचेगी।