उज्जैन। एमआईसी की बैठक में हरसिद्धि मंदिर चौराहा, छत्रीचौक व टावर चौक पर से ठेला गुमटी हटाने के संबंध में प्रस्ताव पारित करने का हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल ने विरोध किया है। संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगमायुक्त सहित जिलाधीश, एसपी, महापौर, निगम सभापति, संभाग आयुक्त, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री, मानव अधिकार आयोग, सचिव जिला विधिक सहायता को शिकायत की। उक्त प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि हरसिद्धि मंदिर चौराहा, छत्रीचौक व टावर चौक पर ठेला गुमटीयों को हटाने का प्रस्ताव अनुचित एवं अव्यवहारिक है। संघ के सदस्य विगत 40 साल से अधिक समय से व्यवसाय कर अपना तथा अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। हाथठेला एवं फूटपाथ व्यापारीयों को विस्थापित करने से व्यापारीयों के समक्ष आजिविका का संकट उत्पन्न हो जाएगा।