उज्जैन। पं. विष्णु नारायण भातखंडे कला संस्थान ने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डॉ. सतीश गोथरवाल के निर्देशन में दिव्यांश बुन्देल और दक्ष गोथरवाल ने ताल रूपक में मोहरा, पेशकार, कायदे, टुकड़े, फरमाइशी परण, त्रिपल्ली विभिन्न प्रकार की तिहाईयां आदि की प्रस्तुति दी। दूसरे सत्र में डॉ. गोथरवाल के निर्देशन में राजकुमारी देवड़ा, धनवंती गोथरवाल, प्राची, मानसु, नक्ष, पीयूष ने प्रस्तुति दी। हारमोनियम संगत सिया धाकड़ ने की। ज़ाकिर हुसैन की आत्म शांति के लिए एक मिनट का सामूहिक मौन रखा गया।