उज्जैन। लायंस क्लब गोल्ड क्वीन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। क्लब के गाईडिंग संजय सक्सेना एवं चार्टर अध्यक्ष विनीता कासलीवाल की अध्यक्षता में अध्यक्ष हंसा राजवानी, सचिव अर्चना सोनी और निकिता जैन कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। पूर्व अध्यक्ष अंशु बाफना ने बताया की क्लब की प्रथम उपाध्यक्ष निशा गांधी, द्वितीय उपाध्यक्ष शालिनी जैन, तृतीय उपाध्यक्ष आरती ऐरन, सह सचिव रजनी एवं सह कोषाध्यक्ष करिश्मा बनाए गए। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर संगीता सक्सेना, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर अंशु बाफ़ना, क्लब सर्विस एक्टीविटी चेयरपर्सन विनीता कासलीवाल, क्लब मार्केटिंग कमुनिकेशन पारुल शाह, मेंबरशिप चेयरपर्सन मोनिका जैन नियुक्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *