उज्जैन।नगर निगम सभापति कलावती यादव ने होमगार्ड एवं एडीईआरएफ टीम की बाढ से बचाव की तैयारियां देखी। उन्होने  कहा कि होमगार्ड के जवान न्यूनतम सुविधा मेंजोखिम भरे कार्य करते हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में व्यक्ति की मदद हेतु पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति होमगार्ड का जवान होता है। आपकी मांगों को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचाऊंगी। आगामी मानसून व बारिश में लाभ दें।  उनका स्वागत संभागीय सेनानी रोहिताश पाठक एवं जिला सेनानी होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ संतोष कुमार जाट ने किया। पार्षद निर्मला परमार व पार्षद दुर्गा शक्ति सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थी  एसडीईआरएफ के जवान सैनिक लक्ष्मणसिंह,  राहुल जोशी, महिला नायक सुनीता ललावत एवं अन्य जवानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। अस मौके पर दिलीप बामनिया, शीला चौधरी, पुष्पेन्द्र त्यागी, लेखापाल  भारतसिंह हारी, बीएल सारेल सहित कार्यालयीन स्टाफ एवं  होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *