उज्जैन। हेलो..मै निगम आयुक्त बोल रहा हूं, बताएं आपकी क्या समस्या है। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने रविवार को ग्रांड होटल पर बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए गए कि बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या हो वहां पर प्रत्येक जोन के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य कराए जाएं। बैकअप टीम एवं अतिरिक्त संसाधन एवं वाहनों की सुनिश्चितता रहे एवं सभी अधिकारी फील्ड में रहें। आयुक्त पाठक ने जल भराव एवं बाढ़ आपदा के दौरान निगम कंट्रोल रूम अपनी भूमिका तत्परता से निभाएं। 24 घंटे कंट्रोल रूम पर कर्मचारी उपस्थित रहें। यदि आवश्यकता हो तो कंट्रोल रूम पर शिफ्ट के अनुसार कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। रात में बचाव एवं राहत कार्य के दौरान अतिरिक्त वाहन अतिरिक्त टीम,राहत एवं बचाव करे।