उज्जैन। खाकचौक श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज की प्रान्तीय बैठक में सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई। डॉ. संतोष जोशी ने बताया कि प्रमुख रूप से निर्णय हुआ कि श्री श्रीगौड़ परिषद मंडल उज्जैन 2 फरवरी 25 को सामूहिक विवाह करेगा अध्यक्षता समाजसेवी कैलाश नारायण व्यास ने की। मुख्य अतिथि देवेंद्र शुक्ल थे। स्वागत भाषण परिषद अध्यक्ष अशोक जोशी ने दिया। संचालन परिषद सचिव डॉ. संतोष जोशी ने किया। आभार अवधेश जोशी ने माना।