उज्जैन। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन ने नए सत्र की शुरुआत पौधारोपण से की। सचिव अशोक राजवानी के अनुसार अध्यक्ष प्रकाश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष सौरभ कोचर, उपाध्यक्ष राजेश चापलोद, सह सचिव राजेंद्र पगारिया, संचालक शरद कोठारी, मनीष चौधरी, राहुल सोगानी, कमल चाडोदिया, राकेश काकानी, पवन अग्रवाल, ओम बाहेती, सुमन गादिया, सुनील श्रीमाल, सुरेश बाहेती, श्रीपाल सकलेचा आदि की मौजूदगी में पौधारोपण किया।