उज्जैन। देवस्थान पीर मत्सयेंद्रनाथ समाधि मंदिर पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर के कमरे का ताला तोडकर अवैध कब्जा करने की शिकायत शासकीय पुजारी अनुराग शुक्ला ने कलेक्टर से की है। अनुराग शुक्ला पिता सुनील शुक्ला निवासी गढकालिका रोड, जानकीनगर ने बताया कि मुझे न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग व नगर निगम ने पीर मत्सयेंद्रनाथ समाधि मंदिर का शासकीय पुजारी नियुक्त किया था। कुछ दबंग लोगों की कुदृष्टि पीर मत्स्येंद्रनाथ समाधि मंदिर पर है। शरद पूर्णिमा की रात को विक्रमनाथ को महंताई देकर मंदिर के कमरे का ताला तोड़ा। जबकि विक्रमनाथ का मंदिर से कोई संबंध नहीं है। शुक्ला ने कहा कि ज्ञात हुआ है कि उक्त व्यक्ति विक्रमनाथ को रामनाथ का और उसके सहयोगियों का संरक्षण है।