उज्जैन। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर विद्यापति नगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ। दीप ज्योति वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया उद्घाटन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने किया और कहा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा पहला काम है। शिविर में 2 सौ मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। डॉ.नियति जैन शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. आकृति प्रसाद (दंत विशेषज्ञ), डॉ. विकास तंतुवाय (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. रिज़वान नागोरी (जनरल फिजिशियन), डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, श्रेयांश सिजेरिया, मोहित देशमुख, विद्या, सुधीर ने सेवाएं दी। समीर पाराशर व दीपक जैन ने सभी डॉक्टर्स का आभार माना।