उज्जैन। ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन 7वीं नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उज्जैन की 7 वर्षीय सुखमन प्रीत कौर कालरा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप जीती।। सुखमनप्रीत कौर कालरा के पिता तारणजीतसिंह एवं माता अवनीत कौर ने बताया कि सुखमन प्रीत कौर कालरा के कोच योगेश मालवीय हैं।