उज्जैन। सूर्य विराट महायज्ञ, रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। अभा संत बालीनाथ अखाड़े के महंत संत बालीनाथ सरस्वती ने बताया कि पांच दिवसीय सनातनी सूर्य महायज्ञ, बाबा रामदेवजी की मूर्ति की स्थापना एवं सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं भंडारा होगा। 29 अप्रैल को प्रधान कुंड एवं कलश की बोली लगाई जाएगी। प्रतिदिन 30 अप्रैल से 4 मई तक यज्ञ चलेगा। यज्ञ में ऋषि-मुनि, साधु-संत, महंत, महामण्डलेश्वर, बुद्धिजीवी, राजनेता, समाजसेवी, साहित्यकार, पत्रकार आदि भाग लेंगे।