उज्जैन। सकल जैन समाज की तरफ से जैन संतों के साथ जावद क्षेत्र के ग्राम कछला में हुई घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर कार्यालय में प्रतिनिधि उद्धव डेराडी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन सुनील श्रीमाल ने किया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से सकल जैन समाज ने निवेदन किया कि उक्त घटना को लेकर निष्पक्ष जांच करवा कर अपराधी पर कानूनी कार्रवाई करे। यह भी मांग कि है कि राष्ट्र की धरोहर इन जैन संतो के विहार के समय स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। पीआरओ संदीप जैन ने बताया कि ज्ञापन में सभी श्वेताम्बर जैन स्थानकवासी श्री संघ, दिगंबर समाज श्री संघ, श्वेतांबर समाज मंदिर मार्गीय श्री संघ, समस्त जैन सोशल ग्रुप सहित सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।