उज्जैन। अग्रवाल जेसिस ने गोपाल मंदिर चौक पर प्याऊ लगाई। अग्रवाल जैसीस अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल के अनुसार प्याऊ का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संत शिवम मिश्रा, जल कार्य समिति के संयोजक प्रकाश शर्मा, जगदीश पांचाल, सुशील श्रीवास ने किया। सूत्रधार विजय अग्रवाल थे। संचालन अजीत मंगलम ने किया। विधायक कालूहेड़ा ने कहा कि भीषण गर्मी में प्रत्येक चौराहे पर प्याऊ लगाए। सुरेश गोयल, जगदीश गोयल, संजय अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। आभार अजय गर्ग ने माना।