उज्जैन। गज़लांजलि की काव्य-संगोष्ठी डॉ. श्रीकृष्ण जोशी की अध्यक्षता में हुई। अतिथि आरोही मिश्र ने मेरे प्यारे गोलुराम गरमी आई… सहित कई बाल कविताएं सुनाई। रामदास मेढेकर, अशोक रक्ताले, दिलीप जैन, विजयसिंह गहलोत सकित, आशीष अश्क, आरिफ़ अफ़ज़ल, सत्यनारायण सत्येंद्र, अक्षय चवरे एवं शैलेश मिश्र ने भी रचनाओं का पाठ किया। नारी शक्ति के सम्मान की परंपरा में डॉ. सखा पाहवा का सम्मान किया गया।