उज्जैन। भैरव तंत्न के सात्विक उपासक व विक्रांत भैरव के भक्त बाबा डबराल की प्रतिमा का अनावरण हुआ। ओखलेश्वर श्मशान भैरवगढ़ में बाबा डबराल की अंत्येष्टि हुई थी। उसी स्थल पर बाबा की प्रतिमा को अनावृत्त किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र जोशी, रमेश दीक्षित, मनमोहन कुकरेती, संजय तंवर आदि भक्त उपस्थित थे। गुरु-पुत्र चंंद्नमोहन कुकरेती ने सभी भक्तों का आभार माना।