उज्जैन। शिप्रा तैराक दल ने रामघाट पर चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन तैराकी शिविर में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए तैराकी प्रतियोगिता की। प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को संस्था कोषाध्यक्ष हिमांशु जोशी व संस्था सचिव व कोच संतोष सोलंकी ने मेडल दिए। हिमांशु जोशी ने बच्चों को फ्रूटी दी। इस अवसर पर तेजा कहार, सपना माली, दीपक कहार आदि मौजूद थे। जानकारी सपना माली ने दी।