उज्जैन। सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में संत कंवर राम का जन्मोत्सव मनाया। समाजजनों ने पूजन किया। दीपक बेलानी ने बताया कि डॉ. पुरूषोत्तम जेठवानी ने 19 साल पहले संत कंवर राम के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने की पहल की थी। अलखधाम नगर स्थित उद्यान में जल्द ही संत कंवर राम की प्रतिमा लगेगी। समाजजनों ने स्टेच्यू के प्लेटफार्म पर भी पुष्प चढ़ाए। डॉ. मुकेश जेठवानी, पार्षद कैलाश प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल बलवानी आदि मौजूद थे।