उज्जैन। वल्लभ वैष्णव महिला मंडल के चुनाव हुए। चुनाव अधिकारी पारूल शाह एवं वर्तिका नागर थे। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि अध्यक्ष नूपुर नीमा, सचिव मनीषा नागर, कोषाध्यक्ष कामिनी शाह नियुक्त हुई। संस्थापक विट्ठल नागर एवं समस्त पदाधिकारी ने सम्मान कर इन्हें बधाई दी।