उज्जैन। आदर्श नगर में रहने वाली अबरिश शादाब चौधरी ने 7 साल की उम्र में पहला रोज़ा रखा। रामजान 2 मार्च से शुरू हुआ। घर में सब को सुबह उठा देख अबरिश भी उठी और रोज़ा रखने की तैयारियों में लगी। अबरिश के चाचा तारीक चौधरी ने बताया कि 7 साल की इस उम्र में अबरिश ने पहला रोज़ा रखा।