उज्जैन। सेवरखेड़ी में पानी की समस्या है। आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। लोगों के कच्चे घरों में पानी घुस रहा है। सरपंच ध्यान नहीं दे रहे है। पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मांग की कि रहवासियों की समस्या समझें। ग्रामीणों की शिकायत पर पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। पदाधिकारी ने देखा की सेवरखेड़ी में शिवजी के मंदिर पर शिवलिंग जल अभिषेक का पानी नाली में जा रहा है। सेवरखेड़ी के सरपंच गणेश सिसोदिया को परेशान लोगों ने कई बार समस्या से अवगत कराया। वे आश्वासन देते हैं और विकास कुछ नहीं कर रहे हैं। पावन धाम गौशाला हिंदू संगठन के चार पदाधिकारी की नियुक्तियां की गई। जिनमें किशोर बागवान को ग्राम गंगेड़ी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। निलेश पलवाड़ा धार जिला संगठन मंत्री बने। समस्त पदाधिकारी सेवरखेङी मे मौजूद रहे।