उज्जैन। केंद्रीय विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं देवास रोड स्थित बैंक कॉलोनी निवासरत शुभी गेहलोत का चयन भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के डाटा साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी के लिए हुआ है। शुभी ने इसी वर्ष अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक अध्ययन संस्थान इंदौर से एकीकृत बी टेक एम टेक इंफामेशन टोक्नॉजी में 84.5 प्सेरतिशत से किया है। शुभी के पिता व्यापारी एवं माता गृहणी है।