उज्जैन। डॉ. श्रीकृष्ण जोशी के निवास पर ग़ज़लांजलि की काव्य-संगोष्ठी हुई। गोष्ठी में रामदास समर्थ का सम्मान किया गया। गोष्ठी मे अवधेश वर्मा नीर, डॉ. विजय सुखवानी, आशीष अश्क, विजयसिंह गहलोत साकित, विनोद काबरा, दिलीप जैन, अशोक रक्ताले, डॉ. अखिलेश चौरे, डॉ. हरिमोहन बुधौलिया, डॉ. आवेश जैन मौजूद थे।