उज्जैन। ढाबा रोड़ स्थित शेषनारायण मंदिर में गुजराती सेन समाज ट्रस्ट एवं संगठन ने 56 भोग एवं अन्नकूट लगाया। करीब 2 हजार समाजजनों ने महाप्रसादी ली। ट्रस्ट कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष वर्मा एवं जिला अध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, युवा मंच सत्संग समिति संयोजक गोपाल बागरवाल, समिति अध्यक्ष मनोहर परमार व विशेष अतिथि जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास थे। इस दौरान अशोक चौहान, अशोक राठौर, डॉ गौरीशंकर वर्मा, गुड्डू पहलवान, शंकर लाल (ढिकवा), सुभाष वर्मा आदि समाजजन मौजूद रहे। आभार नगर अध्यक्ष व समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा लाहोरी व अर्जुन वर्मा ने माना।