कार्तिक मेला केंद्रीय समिति की बैठक हुई
उज्जैन। कार्तिक मेला केंद्रीय समिति की बैठक हुई। विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नेताप्रतिपक्ष रविराय, निगम आयुक्त जयति सिंह मौजूद थी। बैठक में विधायक ने कहा कि कार्तिक मेला हमारी सांस्कृतिक परंपरा है। हमे शासन की विभिन्न योजनाओं, उज्जैन की प्राचीन धरोहरों आदि से सम्बंधित प्रदर्शिन बनाई जाना चाहिए। महापौर ने कहा कि कार्तिक मेला प्राचीन परंपरा है। अच्छे कार्यक्रम किए जाए। मेला14 नवंबर से शुरु होगा। दुकाने एवं झुले इस अवसर पर खुल जाए। मेले में प्रदर्शनी के लिए विभागों से संपर्क किया जाए। निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा कि कार्तिक मेला ऐतिहासिक गौरव है। महिला बाल विकास, ऊर्जा विभाग के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर प्रदर्शनी लगवाई जाए। उज्जैन में व्यापार मेला, गौरव दिवस, कपिला गौशाला उन्नयनिकरण कार्य, इंवेस्टर सबमिट सहित अन्य की चित्रमय प्रदर्शनी लगाई जाए। नेताप्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि मेले में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए एवं 24 घंटे अधिकारी तैनात रहे। आयुक्त जयति सिंह ने कहा कि कार्तिक मेले की सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, अनिल गुप्ता, रजत मेहता, दुर्गाशक्तिसिंह चौधरी, जितेंद्र कुवाल, जन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, पार्षद पंकज चौधरी, गब्बर भाटी आदि ने भी सुझाव दिए। बैठक के बाद महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं आयुक्त जयति सिंह ने कार्तिक मेला मैदान का निरीक्षण किया।
—–
मुख्यमंत्री योजना में समाजिक न्याय परिसर में होगा सामुहिक विवाह
उज्जैन। नगर पालिक निगम द्वारा देव प्रबोधनी एकादशी 12 नवंबर को मुख्यमंत्री योजना में सामुहिक विवाह किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *