उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से लायन्स क्लब कपल ने पार्श्वनाथ सिटी देवास रोड़ पर पौधा लगाया। सचिव वंदना अग्रवाल के अनुसार दम्पत्तियों ने 50 से अधिक पौधे लगाए। क्लब वर्षाकाल में इस तरह का पौधारोपण करेगा। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन सुरेखा दुबे, रमेश झा, निशा हरभजनका, वंदना अग्रवाल, कृतिका हिंगे आदि मौजूद थी।