उज्जैन। निगम आयुक्त ने टाटा कंपनी के कामों की समीक्षा की। कंपनी के अधिकारियो को कहा कि काम पूरा नहीं किया तो एफआईआर के लिए तैयार रहे । बैठक में आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि बगैर कारण बताए प्रोजेक्ट मेंनेजर शैलेष तिवारी शहर से बाहर चले जाते है। टाटा कंपनी को 117 किमी लंबी सीवरेज लाइन बिछाने एवं चेंबर इत्यादि बनाने का काम करना है। पाठक ने बैठक में संसाधन बढ़ाकर शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त कृतिका भीमावत, आरती खेड़ेकर, कार्यपालन यंत्री पीयुष भार्गव, पीएचई कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला, एनके भास्कर, टाटा के राजीव नीमा, आशीष जैन, विवेक त्रिपाठी, राहुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।