उज्जैन। आगर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में श्रम कानून को लेकर हम्माल-पल्लेदार तुलावटी एकता फेडरेशन ने ज्ञापन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष शेर खान ने बताया कि हम्मालों की विभिन्न मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी में प्रदर्शन कर मंडी सचिव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें हम्माल-तुलावटियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मांग की गई है।श्रमिको को मिलने वाले अधिकारों की आवाज उठाई गई। प्रदर्शन के दौरान हम्माल एवं तुलावटी मौजूद थे। ज्ञापन में कहा कि हम्माली एवं तुलावटी श्रमिकों को बीमा-बोनस, ग्रेज्यूटी एवं पेंशन का लाभ दिया जाए। रात 11 बजे बाद नियमानुसार काम बंद किया जाए। ठेकादारी प्रथा खत्म की जाए। इसके अलावा हम्माल तुलावटी सहायता योजना लागू की जाए। अगर मजदूरों के हितों को बजट में नहीं लाया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे।