उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब ने वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति को 2501 पौधों का दान किया। पौधा दान में ईश्वर चन्द्र दुबे, पांखुरी जोशी, धीरेंद्र रैना, राजेंद्र खंडेलवाल, अजय भार्गव एवं वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति के संरक्षक मोहन मारू, वन विस्तार अधिकारी सुमन परमार एवं रोहित चौहान उपस्थित थे।